Subscribe Us

header ads

तो क्या बिहार की लड़की से शादी करने को तैयार थे सुशांत सिंह राजपूत? वीडियो हो रहा वायरल #RoyTech

सुशांत सिंह राजपूत जब पिछले साल बिहार अपने गांव आए थे तब का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुशांत के घर वाले उनसे उनकी शादी (sushant singh rajput marriage) को लेकर बातें कर रहे हैं।

पटना
महज 34 साल की उम्र में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं। उनके फैंस भी उनकी जिंदगी के हर पहलू के बारे में जानने समझने की कोशिश कर रहे हैं। लोग सुशांत के परिवार दोस्त आदि सभी की कही बातें जानने की कोशिश कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शायद उनके गांव का है। इस वीडियो में उनके शादी की बात हो रही है।


बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले साल का है जब सुशांत सिंह राजपूत अपने गांव आए थे। इस दौरान वह पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी(बीकोठी) स्थित अपने गांव मलडीहा के घर में बैठे थे। घर की महिलाएं उनसे हंसी-ठिठोली कर रही हैं।



वायरल वीडियो में घर की एक महिला सुशांत से उनकी शादी के बारे में पूछती हैं। इस दौरान महिला सुशांत से पूछ रही हैं, 'शादी में सबको ले जाओगे न... इसपर सुशांत कहते हैं पहले लड़की ढूंढ लें... सुशांत कह रहे हैं आप लोग भी ढूंढिए कोई हो तो... इस पर महिला ने कहा कि बिहार की लड़की से कर लोगे। इस पर वो कहते हैं काहे नहीं...' 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार 14 जून, 2020 अपने मुंबई वाले फ्लैट में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था। उनके मौत के बाद से इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।RoyTech

Post a Comment

0 Comments